इतिहास: औरंगजेब के आतिशबाजी पर रोक वाला फरमान

कमीना: औरंगजेब


सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने का लोगों ने काफी विरोध किया। सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज़ तक इस बैन के विरोध और समर्थन में अपने-अपने तर्क दे रहे हैं।

इसी बीच राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर संजय दीक्षित ने एक दिलचस्प चीज लोगों के सामने रखी है। उन्होंने बीकानेर स्टेट आर्काइव में सुरक्षित रखा औरंगजेब का वह फरमान शेयर किया है, जिसमें उसने अपने शासनकाल में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था। संजय का दावा है कि यह वही मूल फरमान है, जो औरंगजेब ने सुनाया था। साथ में उन्होंने उसका हिंदी अनुवाद भी शेयर किया है।




कथित फरमान के मुताबिक, '27 शव्वाल सन् जलूस 10 औरंगजेब आलमगीर 8 अप्रैल 1667 ई. जुमलतुलमुल्क को (बादशाह ने) फरमाया है कि बादशाह के सूबों के अधिकारियों को लिख दो कि आतिशबाजी पर रोक लगा दें। फौलादखां को भी शाही हुक्म हुआ है कि शहर में घोषणा कर दें कि कोई आतिशबाजी (वह चीजें जो खुशी और शादी के मौके पर बारूद से बनाकर छोड़ी जाएं) ना करें।'


Post a Comment

Previous Post Next Post