तीन पीढ़ीयाँ अमेठी को 37 साल में बदल न सकीं ! अब 6 महीने में देश कैसे बदल देंगे राहुल गांधी ??




जो आदमी केवल 17 लाख मतदाताओं वाले अपने एक लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 13 वर्षों में पीने के साफ पानी के नल की, स्कूल, अस्पताल, बिजली घर की, सड़क की व्यवस्था नहीं कर सका, वो 125 करोड़ लोगों के देश को 6 महीने में बदल देने का दावा कर रहा है!!

बाला रेड्डी:




राहुल गांधी ने कहा है कि 6 महीने में देश बदल दूंगा। यह सुनते ही अमेठी का वो लोकसभा क्षेत्र याद आ गया जिस पर पिछले 37 सालों से राहुल गांधी परिवार का कब्ज़ा है।

ध्यान रहे कि इन 37 वर्षों में उत्तरप्रदेश में 10 साल तक कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार रही तथा लगभग 17 वर्षों तक कांग्रेस के राजनीतिक गठबंधन साथियों सहयोगियों की सरकार रही। अर्थात इन 37 वर्षों में लगभग 27 वर्षों तक कांग्रेस का उत्तरप्रदेश की सत्ता में परोक्ष अपरोक्ष दखल रहा।

यही नहीं, पिछले 37 वर्षों में से 25 वर्षों तक देश में कांग्रेसी प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी रही। लेकिन इस दौरान देश या प्रदेश की बात तो छोड़िए। केवल एक उस अमेठी लोकसभा क्षेत्र की हालत नहीं बदल सका गांधी परिवार जिस अमेठी की जनता उन्हें लगातार 37 वर्षों से चुन कर संसद भेजती रही।
 
पिछले 13 वर्षों से तो स्वयं राहुल गांधी ही अमेठी का सांसद है। लेकिन राहुल गांधी तो छोड़िए, पूरे गांधी परिवार ने अमेठी की हालत को इस तरह सुधारा है कि आज भी वहां की हालत यह है कि लगभग 17 लाख मतदाताओं वाले अमेठी लोकसभा में नल के द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति दुर्लभ है। बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सरीखी सुविधाओं की धज्जियां उड़ी हुई नजर आती हैं।

जो आदमी केवल 17 लाख मतदाताओं वाले अपने एक लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 13 वर्षों में पीने के साफ पानी के नल की, स्कूल, अस्पताल, बिजली घर की, सड़क की व्यवस्था नहीं कर सका, वो 125 करोड़ लोगों के देश को 6 महीने में बदल देने का दावा कर रहा है!!

ऐसे आदमी के ऐसे दावे को लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश के सिवाय क्या समझा जाए?

राहुल गांधी हर समय झूठे ब्यान देते रहते हैं । कभी शार्टस न पहनने पर महिलाओं से भद्दा मज़ाक करते हैं और कभी JNU जाकर भारत तोड़ने का नारा लगाने वालों के साथ खडे हो जाते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post