दिनांक :23/01/2014 गुरुवार
मोदी ने समाजवादी सरकार को आड़े हाथों लिया
गोरखपुर रैली में नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार को आड़े हाथों लिया। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर तंज करते हुए मोदी ने कहा, 'इन दिनों मैं जहां-जहां जाता हूं, बाप और बेटा मेरा पीछा करते हैं।
मुलायम यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझे ललकारा है। वे कहते हैं कि वे यूपी को गुजरात नहीं बनने देंगे। नेताजी क्या आपको गुजरात का मतलब पता है?
मोदी ने कहा गुजरात बनाने का मलतब क्या पता है नेताजी? गुजरात बनाने के मलतब है 365 दिन बिजली, 24 घंटे बिजली, हर गांव में बिजली। नेताजी आप की हैसियत नहीं है यूपी को गुजरात बनाने की।
गौरतलब है कि वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी ने भी रैली की थी। रैली में मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए थे। नतीजतन, मोदी भी मुलायम को बख्शने के मूड में नहीं दिखे।
मोदी बोले, गुजरात बनाने में लगता है पसीना
मुलायम पर वार करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात बनाने के लिए पसीना लगता है।
नेताजी, आपकी हैसियत दो-चार फीसदी में सिमट जाने की है, जबकि गुजरात की हैसियत 10 फीसदी विकास दर की है। आप यूपी को गुजरात नहीं बना सकते है। गुजरात 8-10 साल से चैन और सद्भाव में जी रहा है।
मोदी ने कहा कि गुजरात बनाने का मतलब बिजली, कृषि उत्पादन दर की बढ़ोत्तरी और विकास की नई राहें विकसित करना है। सपा सरकार यूपी में ऐसा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा सपा सरकार न लोगों को सुरक्षा दे पा रही है, ना नौजवानों को रोजगार।
'आप मुझे 60 महीनों दो, मैं आपको सुख चैन दूंगा'
नरेंद्र मोदी ने भाषण के अंत में कांग्रेस के साठ साल के कार्यकाल के मुकाबले अपने लिए साठ माह मांगने की बात दोहराई।
नरेंद्र मोदी बोले-आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती है, उनका नारा था-तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, मैं आपसे कहता हूं आप मुझे साठ महीने दो मैं आपको सुख चैन की जिंदगी दूंगा। मोदी ने कहा कि ये देश गरीब नहीं है। वोट बैंक के लिए अमीर देश को गरीब बनाया गया है।
कृषि को विकसित करने के लिए मोदी ने सुझाया कि खेती को तीन हिस्सों में बांटे। एक तिहाई पारंपरिक खेती हो। एक तिहाई पशुपालन हो और एक तिहाई में खतों के किनारें पर पेड़ लगाएं। लेकिन इसके लिए सही नेतृत्व चाहिए।
गरीबों को गरीब रखने में ही कांग्रेस का फायदा
रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को भी निशाने पर रखा। गरीबों और पिछड़ों की बात करके उन्होंने बसपा के दलित वोट बैंक पर भी डोरे डालने की कोशिश की।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हर समय गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस साठ साल में गरीबी खत्म क्यों नहीं कर पाई।'
सवाल का जवाब खुद ही देते हुए मोदी कहा कि गरीबों को गरीब बनाए रखने में ही कांग्रेस का राजनीतिक भविष्य है। यही वजह है कि एक चाय वाले...गरीब मां के बेटे को कांग्रेस का कोई नेता सहने को तैयार नहीं है। दलितों से हमदर्दी जताते हुए मोदी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि दलित बहुल इलाके की अधिकतम सीटें वहां भाजपा ने जीती हैं।
मोदी बोले, कांग्रेस की विदाई तय-मोदी
रैली में मोदी ने दोपहर 2.35 बजे अपना उदबोधन शुरू कर दिया। वहां जुटी भीड़ को देखकर मोदी गदगद हो उठे और कहा कि यह भीड़ बदलाव का रुख दिखाती है। यूपी में होने वाली हर रैली पुरानी रैली का रिकॉर्ड तोड़ती है।
मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों का ट्रेलर देश की जनता ने दिखा दिया है। ये पहला चुनाव है जिसका फैसला जनता ने पहले ही कर लिया है। मोदी ने कहा कांग्रेस की विदाई तय है और कांग्रेस मुक्त भारत की तस्वीर सामना आना तय है। रैली में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांघी पर निशाना साधा ।