भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि सोनिया गांधी राजस्थान में और राजस्थान का पानी पाकिस्तान में। अच्छा तो तब होता जब वे प्रदेश के हालात जानकर यहां आतीं। वे आई और चली गईं। कम से कम ये तो देख जातीं कि उनकी कांग्रेस सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार करके राजस्थान को किस तरह खोखला बना दिया है।
वसुंधरा राजे ने बीकानेर के कतियासर, लूणकरणसर और कोलायत की सभाओं में कहा कि पंजाब के हुसैनी वाला हैडवर्क्स से इन्दिरा गांधी नहर और गंगनहर को मिलने वाला पानी हर रोज करीब 2 से 3 हजार क्यूसेक पाकिस्तान जा रहा है और हमारे किसानों की फसलें सूख रही हैं। सोनिया श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में आईं और चली गईं, लेकिन बीकानेर संभाग के किसान पानी को तरसते रहे, जबकि उनकी भाजपा सरकार ने पंजाब सरकार को करोड़ों रुपये देकर हरिके हैडवर्क्स की मरम्मत कराई थी और पाकिस्तान जाते हुए पानी को रोका था।
जयपुर एयरपोर्ट पर भाजयुमो की नई प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से किए गए स्वागत के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार ने रोडवेज किराये में रियायत तो दे दी, लेकिन वह महिलाओं के सुरक्षा की भी तो चिंता करे। वसुंधरा राजे ने कोलायत की सभा में रोबर्ट वाड्रा का मामला उठाते हु
ए कहा कि मुख्यमंत्री को राजस्थान की जनता की नहीं सोनिया गांधी और उनके परिवार की चिंता है।