आज दो बॉस चला रहे हैं देशः मोदी

नरेन्द्र मोदी ने कश्मीरियों के जख्मों को भरने और राज्य के विकास के लिए युवाओं को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की जरुरत बतायी। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए रविवार को मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो उनके अधूरे कार्य को पूरा किया जायेगा। कश्मीर नीति, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर संप्रग सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है। मोदी ने कहा, ‘‘वाजपेयी ने कश्मीर का दिल प्यार, मोहब्बत और बातचीत के जरिये जीतने का प्रयास किया था। अगर वह 2004 में सत्ता में आते तो वह अपनी कश्मीर नीति में सफल होते।”

मोदी ने कहा कि कश्मीरी युवा विकास और प्रगति करना चाहता है और उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की जरुरत है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कश्मीर घाटी के युवा विकास का हिस्सा बनना चाहते हैं। बंदूक खून बहा सकती है लेकिन यह किसी का भला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान, नहीं चल सकते। मोदी ने कहा कि आज भी देश में यही स्थिति है। ‘‘देश में दो बॉस है और हम नहीं जानते कि इनमें वास्तविक कौन है।’’ उनका इशारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर था।

मोदी ने कहा कि आपका भविष्य उनके (कांग्रेस नीत संप्रग) हाथों में सुरक्षित नहीं है। हम युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते।’’ मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को बतायें कि दो मई को पाकिस्तान की जेल में सरबजीत सिंह की मौत के बाद उन्होंने क्या किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह बतायें कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने के कुछ दिन बाद जयपुर में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को शानदार भोज क्यों दिया गया। मोदी ने कहा कि वह उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों की त्रासदी से काफी दुखी है।

1 Comments

Previous Post Next Post