आज पता चल गया कि राहुल गांधी के एकाउंट से मूर्खता भरा ट्वीट क्यों किया जाता है?

दिव्या स्पन्दना


यह दिव्या स्पंदना है। दक्षिण की फिल्मों में काम करती थी, राहुल को ठीक लगी, सीधे फिल्म से उठाकर कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख बना दिया!

अब भाई राजकुमार हैं, जिसे चाहे, जो बना दें! अब देखिए न लुटियन पत्रकार बरखा दत्त और राहुल कंवल, इंडिया टुडे ने कर्नाटक चुनाव से पहले सोचा कांग्रेस का सुंदर चेहरा युवाओं के सामने पेश करेंगे तो वो 'स्पंदित' (आनंदित) होकर #CambridgeAnalitica। भूल जाएंगे और 'औरंगजेब गांधी' की पार्टी को कर्नाटक में ताबड़तोड़ वोट करेंगे! यही सोचकर स्पंदना को (शायद) कर्नाटक से चुनाव भी लड़ा रहा है पप्पू गांधी!

हुआ उल्टा! दोनों पत्रकारों के साक्षात्कार में सुंदर चेहरा के पीछे का मूर्ख दिमाग और झूठी जुबान खुल गयी! इंडियाटुडे के चकल्लस में भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सबूतों के साथ जब इन मोहतरमा के झूठ को उधेड़ना शुरू किया तो छिछोरे जैसी शक्ल बनाकर बार बार राहुल कंवल इसकी शील्ड बनने की कोशिश करता रहा, लेकिन झूठ को कोई लुटियन पत्रकार कितना छुपा सकता है?

दिव्या स्पन्दना

इसी तरह  बरखा दत्त को 'द वीक' के लिए दिए साक्षात्कार में दिव्या कह रही थी, 'पीएम हम सबको मेल कैसे कर सकते हैं? वो डाटा चोर हैं?" तभी लग गया कि ऐसी मूर्ख टीम का चयन कोई मूर्खाधिराज ही कर सकता है, और बेशक वो मूर्खाधिराज इनके महान् युवराज हैं!

राहुल गांधी को बार-बार यूरोपियन व अमेरिकन स्टाइल में “मि. गांधी” कहने वाली इस सुंदर चेहरे पर न जाइए, अपनी अक्ल लगाइए! इस अभिनेत्री और इसकी लिखी स्क्रीप्ट को ट्वीट करने वाले अभिनेता की फिल्म का आनंद उठाइए! सच मानिए #2019 आते-आते कांग्रेस की यह फिल्म मनोरंजन की ब्लॉक बस्टर साबित होने वाली है!

Sandeep Kumar Deo

Post a Comment

Previous Post Next Post