पाटीदारों ने कहा-थोड़ी महंगाई झेल लेंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं, BJP को ही देंगे वोट



गुजरात चुनावों में कांग्रेस और हार्दिक पटेल को सबसे बड़ा झटका लगा है। कभी हार्दिक की एक आवाज पर उठ खड़े होने वाले पाटीदारों ने हार्दिक पटेल का साथ छोड़ दिया है।  विधानसभा चुनाव में पाटीदार आरक्षण संघर्ष समिति ने भाजपा को समर्थन देने की बात कही है।

पाटीदार आरक्षण समिति हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से अलग होकर बनी है।पाटीदार आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक अश्विन पटेल ने इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि वो आने वाले चुनाव में भाजपा को समर्थन करेंगे। अश्विन पटेल ने कहा कि हार्दिक पटेल ने उनसे और पाटीदारों से गद्दारी की है, ऐसे में वो खुलकर भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा हम थोड़ी महंगाई झेल लेंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं।

पाटीदार आंदोलन की शुरुआत करने वाले अश्विन पटेल ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी के साथ बातचीत में हार्दिक पटेल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हार्दिक पटेल गुजरात के अरविंद केजरीवाल हैं, जो सिर्फ बड़ी बातें कर सकते हैं। अश्विन ने कहा कि वो भाजपा को चुनाव जिताने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और पटेल समुदाय से चुनाव में भाजपा का साथ देने की अपील करेंगे।”



अश्विन पटेल ने कहा कि “हार्दिक को 2015 में समिति का संयोजक बनाया था लेकिन हार्दिक पटेल ने आंदोलन के साथियों के साथ ही दगा की और लोगों को मरवा दिया।” पटेल ने कहा कि हार्दिक ने रिश्वत भी लेने शुरू कर दी तो उनके रास्ते अलग हो गए। अश्विन ने कहा कि “हार्दिक गुजरात के युवाओं को बहका रहे हैं।” अश्विन पटेल ने कहा कि वे इसी हफ्ते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी करेंगे।

इस बार चुनाव में हार्दिक पटेल को एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है और वो खुलकर भाजपा का विरोध कर रहे हैं। पाटीदारों पर हार्दिक का खासा प्रभाव बताया जाता है। ऐसे में पाटीदारों के दूसरे नेता अश्विन का भाजपा के साथ जाना पार्टी क लिए राहत की बात है। गुजरात में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post