अगर आप भी रिलायंस जियो फोन यूजर हैं और नहीं चाहते हैं कि आपकी फ्री कॉलिंग कभी बंद हो तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि अगर आपने कुछ गलतियां की तो आपकी फ्री कॉलिंग खत्म हो सकती है।
अगर आप भी रिलायंस जियो फोन यूजर हैं और नहीं चाहते हैं कि आपकी फ्री कॉलिंग कभी बंद हो तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि अगर आपने कुछ गलतियां की तो आपकी फ्री कॉलिंग खत्म हो सकती है। कंपनी का दावा है कि अगर उसके नियम व शर्तों का सही से पालन नहीं किया गया तो वह अनलिमिटेड कॉलिंग को लिमिटेड कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।
कंपनी की ओर कहा जाा रहा है कि अनलिमिटेड कॉलिंग के दुरुपयोग को देखते हुए वह इसे सीमित कर सकती है। अन्य कंपनियों की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग के नाम पर 300 मिनट फ्री देने की तैयारी कर रही है। क्योंकि कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि कुछ यूजर्स दिन भर में 10 घंटे से ज्यादा की कॉलिंग करते हैं। इसमें मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल भी शामिल हैं. ऐसे में हर तरह के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये कदम उठाया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक अगर फ्री कॉलिंग का इस्तेमाल अनऑथराइज्ड टेलीमार्केटिंग या फिर कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए होता है तो कंपनी उस सर्विस को बंद कर सकती है। हालांकि अभी तक किसी भी सर्विस को नहीं बंद किया है। लेकिन अगर आप भी अपने फोन की फ्री कॉलिंग का गलत इस्तेमाल करते हैं तो संभल जाइए।
Tags:
News