JIO मोबाइल के डिलीवरी का डेट आ गया !




रिलायंस जिओ का फोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। जिओ ने आधिकारिक रुप से घोषणा कर बता दिया है कि वह कब तक फोन पहुंचाएगा।

रिलायंस जिओ का फोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। जिओ ने आधिकारिक रुप से घोषणा कर बता दिया है कि वह कब तक फोन पहुंचाएगा। जिओ ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है कि वह फोन को दीवाली तक सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा देगा। 

ग्राहकों ने ट्वीट कर पूछा था कि जियो फोन ग्राहकों को कब तक मिल जाएगा, जिसके जवाब में जियो केयर ने कहा कि जियो फोन की डिलीवरी चरणों में शुरू की जा चुकी है और जिन्होंने भी जियो फोन प्री-बुक कराया था, उन्हें यह फोन दिवाली तक मिल जाएगा। जियो केयर ने यह भी बताया कि जब ग्राहक का फोन डिलीवरी के लिए तैयार होगा तो स्टोर का पता और फोन लेने की तारीख एसएमएस के माध्यम से ग्राहक को बता दी जाएगी।

घर पर नहीं आएगा जिओ फोन

जिओ की तरफ से बताया गया है कि ग्राहकों का फोन डिलीवर होने के लिए एकदम तैयार है। घर स्टोर का पता और फोन लेने की तारीख (store address and pickup date) एसएमएस के माध्यम से ग्राहक को बता दी जाएगी। माना जा रहा है कि ग्राहकों को फोन लेने के लिए स्टोर लेने जाना पड़ेगा। घर पर फोन नहीं आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post