मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बी.एल. अहिरवार को निलंबित किए जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
इस मामले को लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला किया है। जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि "प्रजातंत्र में राजनीति की मर्यादाएं होती हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश की राजनीति को हिंसक रूप देना चाहते हैं!"
उन्होंने कहा कि मैं सिंधिया से कहना चाहता हूं कि "मेरे सब्र का इम्तिहान ना लें, क्योंकि मेरी रगों में 1857 की क्रांति के गद्दारों का खून नहीं है, बल्कि मेरी रगों में महारणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान का खून है!"
इसके साथ ही जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि मुंगावली में दलित प्राचार्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि सिंधिया कांग्रेसी वफादरी दिखाने की होड़ में हैं, क्योंकि मुझे जो सबसे ज्यादा गाली देगा, प्रदर्शन करेगा वही सिंधिया का वफदार कहलाएगा ओर उसे टिकट मिलेगा।
बहरहाल जयभान सिंह बनाम सिंधिया की जुबानी-जंग बीते कई दिनों से जारी है। आपको बता दें कि बीते दिनों मुंगावली तहसील में गणेश शंकर विधार्थी कॉलेज के प्रिंसिपल बी.एल. अहिरवार को ये कहकर उच्च शिक्षा विभाग ने निलबिंत कर दिया था कि उन्होंने अपने कॉलेज में राजनीतिक कार्यक्रम सिंधिया की अगुवाई में कराया है, जिसको लेकर कांग्रेसी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आगे पढ़ें ...