मोदी और रेल मंत्रालय को फंसाने की साज़िश का हुआ बड़ा खुलासा- जांच रिपोर्ट में सच आया सामने- पूरा देश सन्न


सत्ता की भूख से छटपटाये विरोधी आज कल मोदी सरकार के खिलाफ फर्जी ख़बरों का ज़ोरदार षड़यंत्र रच रहे हैं। अभी कुछ वक़्त पहले ऐसे ही रेल मंत्रालय को लेकर बड़ा झूठ फैलाया गया। जिस साज़िश का पर्दाफाश अब जाकर जांच रिपोर्ट में हो सका है। लेकिन अब बिकाऊ मिडिया सच खबर नहीं दिखायेगा।
अभी-अभी मिल रही खबर के मुताबिक मोदी विरोधियों और बिकाऊ मिडिया ने खबरें चलायी कि तेजस एक्सप्रेस में परोसे गए खाने को खाकर 26 यात्रियों के बीमार पड़ने की बात कही गयी थी। जिसके बाद रेल मंत्रालय को और मोदी सरकार को कांग्रेस ने जमकर कोसा था। लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आया है दरअसल जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि खाने की गुणवत्ता एकदम सही है, खाने में कोई खराबी नहीं थी।

फिर पूरी ट्रैन में केवल इन्ही लोगों की तबियत ख़राब क्यों हुई ?

आईआरसीटीसी ने दावा किया है कि रविवार को गोवा से मुंबई आने वाली तेजस एक्सप्रेस में बीमार पड़ने वाले एक पर्यटक समूह घर से लाया हुआ खाना खा रहा था। पश्चिम बंगाल के कुछ लोग 15-17 दिनों से यात्रा कर रहे थे और अपने द्वारा लाया गया खाना ही खा रहे थे। इस खाने में कोलकाता की हिल्सा मछली भी शामिल थी। मछली की गंध की वजह से ही बच्चों को उल्टी हुई। बंद एसी कोच में बदबू के कारण लोगों में बेचैनी बढ़ी और उसके बाद दो और बच्चों ने उल्टी कर दी।
आपको बता दें इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इंडियन रेलवे कैंटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने जांच के लिए एक समिति बनाई थी। तीन सदस्यीय जांच समिति ने कहा कि खाने की गुणवत्ता संतोषजनक थी और उसकी वजह से कोई कोई बीमार नहीं हुआ। यात्रियों के एक समूह ने बाहर का खाना खाया इस वजह से यह दिक्कत पैदा हुई। ज्यादातर यात्रियों की तबियत दूसरे यात्रियों को उल्टी करता देखकर और बंद AC कोच में हवा खराब होने से हुई।

रेलवे ने कहा कि उसके अधिकारियों ने 20 यात्रियों से बात की और उनके बयान दर्ज किए हैं। जिसमें सभी ने एक अजीब सी गंध आने की बात करी। रिपोर्ट के मुताबिक उलटी की गंध से सभी बच्चों को भी परेशानी होने लगी। इससे बच्चों के माता-पिता भी असहज महसूस करने लगे। यहाँ तक की डॉक्टर ने भी अधिकारियों को बताया कि खाने में कोई गड़बड़ी नहीं थी।


लेकिन एनडीटीवी जैसे कुछ मीडिया ने रेलमंत्रालय को बदनाम करते हुए खबरें चलायी, जिसमें लिखा गया कि “लापरवाही: तेजस एक्सप्रेस में खाना खाने से 26 यात्रियों को हुई फूड प्वॉइजनिंग,अस्पताल में भर्ती”। लेकिन क्या अब जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ऐसे मीडिया जनता से माफ़ी मांगेंगे। ऐसे ही मीडिया की ख़बरों को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया में चलाया और मोदी सरकार को बदनाम किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post