खुद को हिंदू साबित करने में लगे राहुल गाँधी से लोगों ने पूछा ऐसा सवाल कि उनके उड़ गए होश!



राहुल गाँधी के जो दादा थे उनका नाम फिरोज खान था और उनकी माँ सोनिया गाँधी जिनका असली नाम एंटोनिया मियानो है जो कि ईसाई है। राहुल गाँधी हिंदू नहीं हैं और लोग मानते भी नहीं हैं। बहुत से लोग इसको लेकर काफी असमंजस में भी हैं।


राहुल गाँधी द्वारा भगवान् राम, मंदिर, हिन्दुओ के खिलाफ बयाना देना, ये सब साबित करते हैं कि राहुल गाँधी हिंदू नहीं हैं और वजह भी है की लोग राहुल गाँधी को शक की नजरों से देखते हैं। गुजरात चुनाव का बिगुल बज चूका है तो राहुल गाँधी मंदिरों में जाकर खुद को हिंदू होने का ढोंग रच रहे हैं ताकि वोट बैंक मजबूत हो सके।

राहुल गाँधी के इसी दिखावे को लेकर अब कुछ लोग कह रहे है की राहुल गाँधी ये सब मत करें बस वो छोटा सा काम अगर कर दें तो उन्हें हम हिन्दू मान लेंगे, अब लोग राहुल गाँधी को सुझाव देने लग गए हैं। जनता का कहना है कि राहुल गाँधी अपने जीजा और बहन की करवाचौथ की तस्वीर दिखा देंगे तो उन्हें हिन्दू मान लेंगे और कोई सवाल नहीं करेंगे।

 आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी हिन्दू करवाचौथ नहीं मनाते, लेकिन सभी हिन्दू रक्षाबंधन का त्यौहार जरुर  मनाते है। राहुल गाँधी ने खुद कहा है कि वे यूपी के हैं और यूपी में तो सभी हिन्दू रक्षाबंधन मनाते है। अगर राहुल गाँधी अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथ अपनी रक्षाबंधन की तस्वीर को पोस्ट करें तो फिर लोग उन्हें हिन्दू मानने को तैयार है।

आपको बता दें आज तक किसी ने भी राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा को रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए नहीं देखा और उनकी बहन करवाचौथ करे ये भी नहीं देखा गया है। इसी को लेकर लोग कह रहे हैं कि राहुल गाँधी हिंदू नहीं हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post