"आप" की अब फूटती हांड़ी

आम आदमी पार्टी भले ही अपने बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी के खिलाफ अनुशासनहीनता की बात कर रही हो, लेकिन पार्टी के एक अन्य विधायक सुरेंद्र सिंह ने बिन्नी द्वारा उठाए कुछ मुद्दों को जायज ठहराया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि हर मामला बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए।

दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व कमांडो सुरेंद्र सिंह ने विनोद कुमार बिन्नी की कुछ बातों से सहमति जताई है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में हम बिजली-पानी के मुद्दे पर ही चुनाव जीते हैं और इस बारे में हमें बिन्नी के उठाए मुद्दों पर विचार करना चाहिए।
उनका यह भी कहना है कि पार्टी के भीतर उन लोगों की सलाह पहले ली जानी चाहिए, जिन्होंने टोपी पहले पहनी, यानी जो लोग पार्टी से पहले जुड़े। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के अंदर लोगों से राय ली जाती है, लेकिन हर मुद्दे पर हर व्यक्ति से सलाह नहीं ली जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post