कपिल सिब्बल भी एक रिफ्यूजी परिवार से हैं इनका परिवार भी पाकिस्तान के लाहौर से आकर बसा है , इनके पिता हीरालाल सिब्बल ने कहा था कि यदि RSS ना होता तो हमारे परिवार मे कोई जिन्दा ना बचता जब 1947 मे बँटवारा हुआ तो लाहौर मे हमारे घर पर वहां के खून के प्यासे मुसलमानों ने हमला किया तो RSS के स्वयंसेवकों ने हमारी जान बचाई और कपिल सिबाल साहब आज आप गौहत्यायें करवाते हो और RSS को जमकर कोसते हो एक इटालियन परिवार की गुलामी के लिए ..
कपिल सिब्बल साहब आप तो ना जाने मोदी जी के खिलाफ झूठा खुलासा कब करेंगे परन्तु आपके एक सच का खुलासा हमने कर दिया है ...
वन्देमातरम !