मोदी के विरोध के लिए नितीश को पाकिस्तान से पैसे मिले है - JD (U)

मोदी का विरोध करने के लिए नितीश कुमार को पाकिस्तान और भारत विरोधी देशो से से पैसे मिल रहे है, ऐसा कहा नितीश कुमार की पार्टी के नेता वरिस्ट नेता शिवराज सिंह ने।

उन्होंने कहा की नितीश कुमार की जांच होनी चाहिए की वो भारत विरोधी देसों से किस प्रकार पैसा ले रहे है। उन्होंने कहा की उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत है। नितीश कुमार खुद प्रधान मंत्री बनना चाहते है इसलिए यह सब नाटक कर रहे है। नितीश कुमार कांग्रेस और भाजपा दोनों को ब्लैक मेल कर रहे है।

उन्होंने कहा की हम पार्टी में धर्म्निर्पेक्छ्ता पर चर्चा करने के लिए बिलकुल तैयार है लेकिन नितीश कुमार इसके लिए राजी नहीं है। उन्होंने नितीश कुमार के बारे में कहा की "ऐसा कोई सगा नहीं जिससे नितीश ने ठगा नहीं". उन्होंने कहा की नितीश कुमार किसी के नहीं है।


Previous Post Next Post