काँग्रेसी नेता की अश्लील सीडी से हिमाचल में भूचाल

मंडी उपचुनाव से करीब एक सप्ताह पहले केंद्रीय मंत्री रह चुके कांग्रेस के एक बुजुर्ग नेता की आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला के साथ बनाई गई अश्लील सीडी सामने आने से हिमाचल की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस सीडी को विशेषकर नेता के होमटाउन मंडी में गोपनीय तरीके से बांटा गया है, जहां लोकसभा सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी से जयराम ठाकुर मैदान में हैं।

अचानक सामने आई इस सीडी से परेशान हिमाचल सरकार ने मामले की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी है। सीआईडी फिलहाल पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सीडी को जारी करने के पीछे कौन है। शिमला स्थित सीआईडी थाने में आईटी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही इसमें महिला को भद्दे और अश्लील ढंग से प्रदर्शित किए जाने, मानहानि और अश्लील सामग्री के वितरण से जुड़े कानून के तहत भी अज्ञात आरोपियों को आरोपित किया गया है।

बताया जाता है कि इस सीडी को काफी पहले हिमाचल के बाहर किसी जगह पर बंद कमरे या शायद होटेल के रूम में फिल्माया गया है। सीडी में मंडी के प्रभावशाली नेता के साथ दिखाई देने वाली महिला अधेड़ उम्र की हैं और अनुमान है कि वह हिमाचल से बाहर की हैं। सीडी में कांग्रेस को जो नेता दिखाई दे रहे हैं, वह एक घोटाले में फंस चुके हैं और फिलहाल बेल पर बाहर हैं। वह कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह का जोरशोर से समर्थन और प्रचार कर रहे हैं। करीब आधे घंटे की इस सीडी में महिला और नेता के अश्लील दृश्यों की कई क्लिपिंग्स है। सीडी में बीच बीच में एक तीसरा खख़्स भी दिखाई देता है।
हिमाचल की राजनीति में राजनीतिक विरोधियों को नुकसान पहुंचाने के लिए सीडी जारी किए जाने की रिवायत नई नहीं है। गौरतलब है कि 2007 में पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह की कथित आवाजों वाली एक सीडी को जारी किया था। इस मामले में कोर्ट में वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह की जीत हुई।
इसी तरह की एक ऑडियो सीडी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके जमाने में राज्य के पुलिस महानिदेशक रहे डीएस मिन्हास की आवाजों को एडिट करके भी तैयार की गई थी। इस मामले में केस भी दर्ज हुआ था, मगर आज तक सचाई सामने नहीं आ सकी। शिमला लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद वीरेंद्र कश्यप की एक सीडी भी सुर्खियों में रही है।

source:http://goo.gl/arBME

Post a Comment

Previous Post Next Post