सोनिया के कहने पर झाडू-पोंछा लगाने को तैयार कांग्रेसी

कांग्रेस पार्टी में चाटुकारिता का इतिहास तो काफी पुराना रहा है। लेकिन एक बार फिर इतिहास ने खुद को दोहराया है। एक बार फिर अपने राजनैतिक आका के लिए वफादारी का प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चरण दास महंत ने कहा, कि सोनिया के कहने पर वो झाडू पोंछा लगाने को भी तैयार है।

25 मई को बस्तर में हुए नक्सली हमले में पार्टी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल की हत्या कर दी गई थी, उसके बाद ही महंत को राज्य का संगठन सौंपा गया। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि आप दोहरी जिम्मेदारी को कैसे एक साथ निभाएंगे, तो महंत ने प्रतिक्रिया दी थी कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मुझसे झाड़ु उठाकर राज्य कांग्रेस दफ्तर साफ करने को कहेंगी, तो मैं वो भी करुंगा।

आपको बता दें महंत सिर्फ पार्टी अध्यक्ष ही नही हैं, वो मनमोहन सरकार के मंत्री भी हैं। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि जब किसी कांग्रेसी नेता ने चाटुकारिता की इतनी बढ़ी मिसाल पेश की हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post