Video of Conference
गांधी-नेहरू परिवार व कांग्रेस पर करारा हमला किया है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि यह खूनी खानदान है, अपनों को भी नहीं बख्शती। केंद्र सरकार पर तीखे हमले करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सभी घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जीप घोटाले से लेकर जीजाजी घोटाले तक की जांच होनी चाहिए।’
रामदेव ने अपने गुरु की गुमशुदगी की सीबीआई जांच के ऐलान का स्वागत किया। हालांकि, उन्होंने सीबीआई की साख पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच एजेंसी के ही इलाज किए जाने की जरूरत है। बाबा ने कहा,’सीबीआई को एक स्वतंत्र जांच एजेंसी की तरह काम करना चाहिए। बेहतर तो यह होगा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के जज से मुझसे संबंधित सारे मामलों की जांच करा ले।’ उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अपील करूंगा कि वे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में एक आयोग बनवाकर करवाएं।
बाबा रामदेव ने नाम लिए बिना गांधी परिवार को खूनी परिवार करार देते हुए कहा कि यह एक ऐसा खानदान है जिसने विरोधियों को तो छोड़िए, अपनो को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जयप्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौतों की भी जांच होनी चाहिए। यहां तक इन्होंने अपने रिश्तेदारों तक को भी नहीं छोड़ा। रॉबर्ट वाड्रा के परिवार में हुईं मौतों की भी जांच हो।’