आतंकवादी नहीं राष्ट्र वादी !कांग्रेस अपने वोट के लिए कितना निचे कीचड़ में गिर गयी है कि उसे देश भक्त और देश द्रोही में कोई फर्क नही समझ पा रही है | ऐसा नही है कि ये कार्य अनजाने में कर रही है बल्कि जान बुझ कर हिंदू और हिंदू संगठनो को बदनाम कर रही है | आतंवादी गतिविधियों में लिप्त आतंकी मारे जाते है तो कांग्रेस प्रमुख के आँखों में आंशु आ जाते है ? ये हमारे देश के लिए कितना दुर्भाग्य ..
ऐसे ही ज्वलंत मुद्दे है इस किताब में ...