खाने पर वीडियो जारी करने के समय तेज बहादुर यादव की फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में थे 500 पाकिस्तानी!

तेज बहादुर यादव



ये उस समय की बात है जब भारत के एक BSF जवान के जारी वीडियो ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। उस समय मोदी सरकार को आये ज्यादा समय नहीं हुआ था और खुद भारत की फ़ौज के जनरल ने थोड़े समय पहले माना था कि "सेना के पास गोला बारूद पर्याप्त नहीं थे!" उसी समय के कुछ दिन बाद BSF के एक जवान तेज बहादुर यादव ने एक वीडियो जारी की और उस वीडियो में भारत की पैरामिलिट्री को मिलने वाले खाने को बेहद घटिया बताया।  

हैरानी उस समय हुई जब वो वीडियो भारत से पहले और भारत से ज्यादा पाकिस्तान में वायरल हो गया और अपनी सैलरी के लिए परेशान रहने वाले पाकिस्तानी सैनिक अपने घर के बने खाने का वीडियो जारी करते हुए भारत की फ़ौज को मिलने वाले खाने का मजाक उड़ाने लगे थे। यहाँ तक कि दुनिया और खास कर पाकिस्तान में ये संदेश गया था कि जो सरकार अपने जवानो को खाना नहीं दे पा रही है, वो समय आने पर युद्ध क्या करेगी? लेकिन बाद में भारत ने इन सभी सम्भावनाओ को बालकोट और सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया।  

जांच के बाद जो सच निकला वह भयावह था
फिलहाल उस समय जांच की गयी कि आखिर भारत से पहले और भारत से ज्यादा पाकिस्तान में तेज बहादुर यादव द्वारा बनाई गई वीडियो कैसे वायरल हो गई? तब जो सच निकल कर सामने आया वो भयावह था। उस समय तेज बहादुर यादव की फेसबुक लिस्ट में ही लगभग 500 पाकिस्तानी फ्रेंड मिले थे। तेज बहादुर यादव के कुल दोस्तों में लगभग 17 प्रतिशत पाकिस्तानी थे। पाकिस्तान की सीमा पर ही तैनात एक जवान की पाकिस्तानियों से इतनी करीबी किसी के गले नहीं उतरी?  

पाकिस्तानी मित्र पर तेज बहादुर जबाब नही दिया  
फिर बाकायदा एक जांच हुई और जांच में जो पाया गया, उसी के आधार पर खुद सैन्य अधिकारियो ने ही BSF जवान तेज बहादुर यादव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की। यहाँ ये ध्यान रखने योग्य है कि तेज बहादुर यादव पर कार्यवाही करने वाले लोग भी BSF से ही थे, लेकिन उन कार्यवाही करने वाले सैनिको को अब परोक्ष रूप से गलत बताया जा रहा है और तेज बहादुर यादव को सही। अभी तक फ़िलहाल तेज बहादुर यादव ये जवाब नहीं दे पाए कि पाकिस्तान के 500 फ्रेंड उनकी लिस्ट में क्यों थे?

Post a Comment

Previous Post Next Post