राफेल: चौकीदार चोर नहीं है, बल्कि कमीशनखोर बौखलाहट में है

राफेल: चौकीदार चोर नहीं है, बल्कि कमीशनखोर बौखलाहट में है
सुप्रीम कोर्ट ने टुकड़े-टुकड़े ब्रिगेड को तमाचा मार कर बताया कि चौकीदार चोर नहीं है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसे आगे बढ़ाया और कहा कि “चौकीदार चोर नहीं है, बौखलाहट में कमीशनखोर है।” एक सहपाठी ने लिखा था कि 10-जनपथ ने PIL (पीआईएल) गिरोह के सरगना और भाजपा से लतियाए गए कुछ पूर्व मंत्रियों को रफाल सौदे को पप्पूगीरी से बाहर निकाल कर विश्वसनीय बनाने के लिए इनके साथ साठ करोड़ रुपए की डील की थी। लेकिन पैसे डूब गए तो आलू से सोना निकालने वाले ने कहा, "चौकीदार चोर है, सुप्रीम कोर्ट का फैसला झूठ पर आधारित है।" फैसला सुनाने वाले वही जज थे जो कुछ दिन पहले तक टुकड़े-टुकड़े ब्रिगेड की आंख का तारा थे। चौकीदार को चोर बताने और सुप्रीम कोर्ट को झूठा बताने वाला जनेऊधारी अब जेपीसी से जांच कराना चाहता है। दरबारियों सहित सारे ओवरग्राउंड जेहादी सिम्पैथाइजरों ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नहीं, सच्चाई जेपीसी की जांच से ही सामने आएगी।” इसी जेपीसी ने पाया था कि बोफोर्स सौदे में राजीव गांधी ने एक्को पैसा घूस नहीं खाया था। ये जेपीसी चुटकुला थी।

पर चुटकुले और भी हैं, इसी रफाल डील में, कैसे?  
सिर्फ भारत में ही ऐसा हो सकता है। रफाल का पूरा सौदा ही 58,000 करोड़ का है। उसमें भी आफसेट सिर्फ 30 हजार करोड़ का है। उस आफसेट में अब 100 से ज्यादा साझेदार हो चुके हैं। अनिल भाई को मिला है सिर्फ साढ़े तीन हजार करोड़ का ठेका। और गबन की रकम एक लाख तीस हजार करोड़ की ऊंचाई तक पहुंच कर तीस हजार करोड़ पर फिक्स हुई है। अनिल अंबानी अपनी उज्ज्वल धवल छवि को हुए नुकसान के लिए जितने मुकदमों में जितना हर्जाना मांग रहे हैं, वह रकम 80, 500 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

अब असली बात पर आएं। घोटाला कितने का हुआ वो अहमद पटेल जैसा दरबारी भी नहीं बता सकता। मेड इन भोपाल मोबाइल फोन का निर्माता रफाल की कीमत और अंबानी को हुए मुनाफे की रकम जब मन तब खुद ही संशोधित कर देता है। एक दिन तो उसने कुछ ही घंटे में सरकारी खजाने के एक लाख करोड़ बचा लिए। दिन में उसने कहा कि सरकार ने रफाल की देखभाल व मरम्मत के लिए जो लाइफ साइकिल एग्रीमेंट किया है, उसकी पूरी रकम एक लाख तीस हजार करोड़ बनती है। इस तरह मोदी ने अंबानी को एक लाख तीस हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। लेकिन शाम होते-होते लाइफ साइकिल एग्रीमेंट गायब हो गया और एक लाख तीस हजार करोड़ की रकम फिर तीस हजार करोड़ तक सिमट गई। इस तरह से इस अर्ध इतालवी होनहार ने भारत के एक लाख करोड़ रुपए कुछ ही घंटों में बचा लिए। नोटासुर इतने गदगद हुए कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाकर कृतज्ञता ज्ञापित की।  

छोटे अंबानी भी कम नहीं हैं। घाटा कैसे पूरा करें? उन्होंने जो कर दिखाया है वह न भूतो न भविष्यति है
गैंग की जकात से चलने वाली वेबसाइट क्विंट की एक खबर बताती है कि “अनिल अंबानी अब तक विभिन्न नेताओं और मीडिया घरानों पर मानहानि के कुल 16 दावे ठोक चुके हैं और इन दावों में अपनी उज्ज्वल धवल छवि को हुए नुकसान की मरम्मत के लिए उन्होंने जो हर्जाना मांगा है उसकी पूरी रकम 80,500 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है”। खास कृपा बरसी है एनडीटीवी पर, जिससे उन्होंने दस हजार करोड़ का मुआवजा मांगा है। सीमा मुस्तफा की द सिटीजन से सात हजार करोड़ और राहुल गांधी के अपने अखबार द नेशनल हेरल्ड से उन्होंने पांच करोड़ का मुआवजा मांगा है। अभी 26 नवंबर को उन्होंने वायर पर छह हजार करोड़ का दावा फिर ठोक दिया है। शायद यह पूर्ण विराम नहीं है। अंबानी भी लगता है कि मुआवजे की रकम एक लाख तीस हजार करोड़ पहुंचा कर मानेंगे। अनिल भाई आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं।

फिलहाल तो पूर्व में परिवार के चहेते रहे जज के फैसले से लगता है कि अनिल भाई पंजे को दबोचने वाले हैं। आने वाले दिन दिलचस्प होंगे। 2019 में नोटासुरों की कृपा से सेक्यूलर सरकार नहीं बनी तो या तो माफी मांगी जाएगी या बन गई तो कोई जेल में होगा। टुकड़े-टुकड़े गैंग जब तक सत्ताबदर है, रफाल प्रहसन चलता रहेगा, फेसबुक से लेकर चुनावी रैलियों और कचहरी तक। हम तथ्यात्मक जवाब देते रहेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post