"कारगिल" से देश का कुछ लेना देना नहीं, ये सिर्फ बीजेपी की लड़ाई थी : राशिद अल्वी

Rashid Alvi about Kargil day
काँग्रेसी नेता राशिद अल्वी के देशद्रोही बोल !
आज कारगिल विजय दिवस है। कारगिल में पाकिस्तानी सेना और जिहादियों ने घुसबैठ की थी, और भारत के सैनिको ने अपना बलिदान देकर आज ही के दिन कारगिल की चोटियों पर 1999 में भारत का ध्वज लहराया था।

आज कारगिल विजय दिवस है, और आज हम अपने बलिदानियों को याद कर रहे है, नमन कर रहे है, पर जिन लोगों ने देश के बलिदानियों को अपमानित किया है, हमे उनको भी याद करना चाहिए।

कांग्रेस के एक वरिष्ट नेता, नाम है रशीद अल्वी, इन्होने तो कारगिल के युद्ध को सिर्फ बीजेपी का युद्ध बता दिया, और कहा की कारगिल के युद्ध से देश का कुछ लेना देना नहीं, बलिदानियों का कैसा अपमान कांग्रेस पार्टी ने किया है ये देखना चाहिए।

कारगिल में भारत के सैनिको ने अपने खून का बलिदान दिया, पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता ने कहा था की कारगिल की लड़ाई देश की लड़ाई नहीं है ये बीजेपी की लड़ाई है।


बात ये है की कारगिल का युद्ध उस समय हुआ था जब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी, अब कारगिल के युद्ध में भारत ने विजय प्राप्त की थी, और कांग्रेस विजय का श्रेय बीजेपी को न मिले, इस लिए ये कहने लगी की कारगिल का युद्ध भारत का युद्ध था ही नहीं सिर्फ बीजेपी का युद्ध था।

कांग्रेस पार्टी ने भारत के बलिदानियों के बलिदान का जो अपमान किया था, वो भूलना नहीं चाहिए, ये पार्टी देश के कई राज्यों में आज भी सत्ता में है, पर इस पार्टी की मानसिकता क्या है? ये राशिद अल्वी जैसे कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं के बयानों से पता चलता है।

साभार: DBN.NEWS

Post a Comment

Previous Post Next Post