मालेगांव ब्लास्ट: कांग्रेस सरकार के निर्देश पर ATS ने रखा था RDX !

साध्वी प्रज्ञा
मुख्य बिंदु★ एटीएस में काम करने वाले एक कर्मचारी ने किया यह दावा!★ कर्नल पुरोहित को फंसाने के लिए उनके घर से बरामद किया आरडीएक्स!★ कांग्रेसी नेता और एटीएस अधिकारी के दबाव में साधी थी चुप्पी!★ सबूत के तौर पर दस्तावेज और तस्वीरे जज के सामने रखने की बात कही!

एटीएस में कार्यरत एक निलंबित कर्मचारी महबूब अब्दुल करीम मुजावर ने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में एटीएस तथ तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के खिलाफ एक सनसनीखेज खुलासा किया है। मालेगांव ब्लास्ट को लेकर मुजावर ने दावा किया है कि “इस ब्लास्ट की साजिश कांग्रेस सरकार के निर्देश पर एटीएस ने रची थी।” उन्होंने इतना तक कहा कि इन्होंने ही ब्लास्ट के लिए आरडीएक्स उपलब्ध कराया था। लेकिन बाद में कर्नल पुरोहित को फंसाने के लिए उनके घर से आरडीएक्स की बरामदगी दिखा दी। आपको बता दूं कि इतना बड़ा सनसनीखेज खुलासा करने वाले मुंबई एटीएस के सदस्य महबूब अब्दुल मुजावर अभी नौकरी से निलंबित हैं।

मालेगांव धमाके के मामले में अभी तक का सबसे बड़ा खुलासा करते हुए मुजावर ने कहा है कि “इस मामले में कर्नल पुरोहित को फंसाया गया। उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने मालेगांव में विस्फोट करने वालों को आरडीएक्स पहुंचाया था। जबकि सच्चाई यह है कि धमाका करने वालों को यूपीए सरकार के निर्देश पर एटीएस ही आरडीएक्स पहुंचाया था।”

उन्होंने कहा कि मालेगांव विस्फोट में आरडीएक्स को प्लांट किया गया था। यह काम किसी और ने नहीं बल्कि तत्कालीन सरकार के निर्देश पर एटीएस ने खुद किया था। इस मामले में जब रिपब्लिक टीवी के पत्रकार ने जानना चाहा कि आखिर वह कौन सा अधिकारी था जिसने आरडीएक्स प्लांट किया था तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह कोई एटीएस अधिकारी या फिर तत्कालीन सरकार हो सकती है।

मालूम हो कि साल 2008 में जब यह धमाका हुआ था उस समय केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी, और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस नेतृव वाली गठबंधन की सरकार थी। उन्होंने कहा कि उस समय किसी के पास इतनी मात्रा में आरडीएक्स होना कोई सामान्य बात नहीं थी। जब तक सिस्टम के अंदर का कोई शख्श या फिर पूरा सिस्टम आपके साथ न हो। महबूब का कहना है कि आरडीएक्स बाहर से आया था, कोई इसे बाहर से लाया था। इसमें से कुछ आरडीएक्स की बरामदगी दिखाई और कुछ को छोड़ दिया।

प्रमाण के लिए दस्तावेज और तस्वीर कोर्ट में पेश करेंगे-
जब उनसे पूछा कि क्या आप भी आरडीएक्स प्लांट करने में शामिल थे तो उन्होंने कहा कि उन्हें उस टीम का हिस्सा ही नहीं बनया गया, उन्हें तो कवरिंग पार्टी का हिस्सा बनाया था। इसलिए उन्होंने सारा कुछ अपनी आंखों से देखा। इसलिए वे प्रत्यक्षदर्शी हैं। मुजाविर ने कहा कि अपनी बातों को साबित करने के लिए उनके पास दस्तावेज और तस्वीरों के रूप में पर्याप्त सबूत भी हैं। इन्हें वे साक्ष्यों को कोर्ट में ही पेश करेंगे।

नेता आज भी हमे बर्बाद कर रहे है
उनसे जब पत्रकार ने पूछा कि आखिर इतना बड़ा सनसनीखेज खुलासा सबूत के साथ पहले क्यों नहीं किया? इस पर मुजावर ने कहा कि इस मामले में नाम बाहर आने से डरने वाले लोग और नेताओं ने दवा रखा था, वे आज भी हमे बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों में वे नेता भी शामिल हैं जिनका 2008 में केंद्र के साथ-साथ राज्य से भी ताल्लुक था। पिछले शुक्रवार को ही लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहत को सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक राहत देते हुए द्वेषभाव से लगे आरोपों पर कार्रवाई खत्म करने के मामले को उठाने की स्वतंत्रता दी।

साभार: www.indiaspeaksdaily.com,
http://www.republicworld.com/india-news/law-and-order/explosive-ats-insider-in-lt-col-purohit-case-speaks-out-says-entire-probe-was-fake-and-rdx-was-planted

Keywords: malegaon blast case, mehboob abdul karim mujawar, congress, RDX, sadhvi pragya, col purohit, ats planted rdx, मालेगांव ब्लास्ट, अब्दुल करीम मुजावर, आरडीएक्स

Post a Comment

Previous Post Next Post