भूल जाएं 399 का रिचार्ज, 98 रुपये में उठाएं JIO का अनलिमिटेड मजा !

JIO REPUBLIC DAY OFFER


सस्ते प्लान के जरिए ग्राहकों के दिलों पर राज करने वाले रिलायंस JIO ने रिपब्लिक डे पर बड़ा धमाका किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलायंस JIO ने 98 रुपये से लेकर 498 रुपये तक के प्लान अपडेट किए हैं।

आइए जानते हैं जियो के सभी नए अपडेट के बारे में…

98 रुपये- जियो ने बेहद ही सस्ते 98 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। इस प्लान में अब 28 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। पहले इस प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 2.1 जीबी डाटा मिलता था।

149 रुपये- इस प्लान में 26 जनवरी से 42 जीबी डाटा यानी रोज 1.5 जीबी डाटा रोज मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐप के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे। पहले इस प्लान में 28 जीबी डाटा मिलता था।

198 रुपये- इस प्लान में अब 56 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 42 जीबी डाटा मिलता था। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।

349 रुपये- इस प्लान में अब 70 जीबी की जगह 105 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 70 दिनों की होगी। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।

399 रुपये- इस प्लान में अब 84 जीबी के बजाय 126 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 84 दिनों की होगी। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।

448 रुपये- इस प्लान में अब 126 जीबी डाटा के बदले 168 जीबी डाटा मिलेगा और 84 दिनों के लिए इसकी वैधता होगी।

449 रुपये- इस प्लान अब 136 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इस प्लान में 91 जीबी डाटा मिलता था। इस प्लान की वैधता 91 दिनों की होगी। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।

498 रुपये- इस प्लान के तहत अब आपको 182 जीबी डाटा मिलेगा। जबकि पहले इस प्लान पर 136 जीबी डाटा मिलता था। इसकी वैधता 91 दिनों की होगी।

★★★★★

Post a Comment

Previous Post Next Post