जब मनमोहन सिंह को “घोटालों की किताब” देकर आइना दिखाया वृद्ध ने!




आज नरेंद्र मोदी ने अपनी दो रैली में इस बुजुर्ग मनसुख भाई का जिक्र किया, वैसे मनसुख भाई ने कल जो किया वह बहुत जोरदार था, पूरा गुजरात आज मनसुख भाई को सलूट करता है। हालाँकि मीडिया ने इस किस्से को दबाने की पूरी कोशिश की, पर कुछ मीडिया वालों ने इसे थोड़ी देर के लिए दिखाया भी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के लिए प्रचार करने राजकोट (गुजरात) गये हुए थे। वापस आ ही रहे थे कि पीछे से एक बुर्जुग ने उन्हें आवाज दी और रोक लिया। बुजुर्ग मनसुख भाई ने मनमोहन सिंह से दोनों हाथ मिलाया …! मनमोहन सिंह भी बड़ी गर्मजोशी से बुजुर्ग मनसुख भाई से हाथ मिलाये ….! मनसुख भाई ने तबियत की खैरियत पूछी ….! फिर एक किताब निकालकर मनमोहन सिंह को दी ….!




मनमोहन सिंह ने पूछा किताब किस पर है ? तो बुजुर्ग मनसुख भाई ने कहा “सर जी यह पूरी किताब आप के 10 साल के कार्यकाल में हुए घोटाले पर लिखी है, इसमें कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, थोरियम घोटाला, कोल घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, राबर्ट बढेरा घोटाला इत्यादि घोटालों का पूरा जिक्र है। आप मंच पर सब कुछ के बारे में बहुत बोलते हैं लेकिन आप अपने कार्यकाल में हुए घोटाले के बारे में क्यों नहीं बोलते है?”


मनमोहन सिंह बेचारे एकदम चुप हो गए ..। मनसुख भाई ने कहा आप मुझे जबाब तो दीजिये! फिर एसपीजी जवान ने मनसुख भाई को वहां से हटा दिया, कांग्रेस को बोरिया बिस्तर लपेटकर दिल्ली लौट आना चाहिए..। अब चुनाव प्रचार में खर्च करना पैसे की बर्बादी ही है!!
★★★★★

Post a Comment

Previous Post Next Post