चुनाव आयोग की स्याही लगी उंगली दिखाने से दहशत में आये कांग्रेसी, इंसे आचार संहिता का उल्लंघन मान रहे है?




अतुल कुमार:
वोट डालने की पुष्टि में स्याही लगी उंगली दिखाने से दहशत में आये कांग्रेसी इंसे आचार संहिता का उल्लंघन मान रहे है?
गुजरात विधान सभा के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। मोदी एयरपोर्ट से सीधी मतदान केंद्र पहुँचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देकर  जब वे बाहर निकले तो वहां खड़े अपने बड़े भाई के पैर छुये तथा उनसे उनका हाल पूछा। एक टीवी चैनल ने जब मोदी के बड़े भाई का इंटरव्यू लिया तो वे काफी भावुक हो गये और बोले कि “मोदी ने निःस्वार्थ भाव से अपना जीवन देश को समर्पित कर रखा है।

अहमदाबाद स्थित मोदी के चुनाव बूथ पर मोदी के आने से 3 घंटा पूर्वे से ही, एयर पोर्ट से लेकर पोलिंग बूथ तक, सड़क के दोनों ओर स्थानीय निवासियों का जमघट देखने वाला था। हज़ारो की संख्या में मतदाता अपने 'गुजरात पुत्र' के इंतज़ार में खड़े हुये थे। उधर अबतक चुप रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने वोट डालने के बाद कहा है कि बीजेपी बहुत अच्छी तरह जीतेगी।

मोदी-मोदी के नारों से कांग्रेसियो के पांव फुले

मोदी को देखते ही पूरा शहर मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। मोदी के स्वागत में खड़े लोगो को देखने से ही यह स्पष्ट हो गया कि चुनाव का रुख किस पार्टी की ओर है। भारत के लोकतंत्र के इस फेस्टिवल को गुजरातवासियों ने पूरे जोश के साथ मनाया, जिसे देखकर कांग्रेस सहित सभी विरोधी पार्टियो के होश उड़ गये। विभिन्न टीवी चैनलों पर बैठे कांग्रेसी प्रवक्ताओं के पास बोलने के लिए तो जैसे कोई शब्द ही नही बचे थे।

हतप्रद कांग्रेस के नेताओ गहलौत सहित सभी मोदी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी बताने लगे। टीवी चैनलों पर बैठे एंकर प्रवक्ताओ को निरन्तर यह समझाते दिखाई दिए कि मोदी अपनी एक उंगली ही दिखा रहे है न कि कुछ बोल रहे है। मोदी कोई चुनाव प्रचार नही कर रहे थे और न ही उंगली की जगह चुनाव चिन्ह दिखा रहे थे। चुनाव जीतने की उम्मीद लगाए कांग्रेस पार्टी वास्तव में मोदी की एक उंगली से ही डरी लग रही है। मोदी के स्वागत में उमड़ी भीड़ ने पहले ही कांग्रेस के होश उड़ा दिए थे। अमानत नेता हार्दिक पटेल भी एक चैनल पर उदासी में बोलते दिखाई दे रहे थे।

कांग्रेसी नेताओं का चुनाव आयोग को चुनौती और चेतावनी

टीवी चैनलों पर बैठे कांग्रेस के सभी प्रवक्ता केवल भाजपा के नेताओ की आलोचना करते ही दिखाई दिये। गुजरात विशेषकर अहमदाबाद में मोदी के स्वागत की शिकायत लेकर कांग्रेसी चुनाव आयोग तक पहुंच गये, अब लगता है कि स्वागत में खड़ी जनता की विरुद्ध FIR भी दर्ज करा सकते है।

प्रधान मंत्री की उंगली से बौखलाए रंजीत सुरजेंवाला ने आरोप लगाया है कि गुजरात चुनाव आयोग भाजपा की  कठपुतली बन कर काम कर रहा है। उनका यह भी मानना है कि बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और बावजूद इसके मोदी किसी प्रकार से प्रासंगिक बना रहना चाहते है। सुरजेंवाला के बयान-ए-आम जनता की समझ मे आने वाले नही लग रहे थे पर वे आक्रोशित होकर बोले ही जा रहे थे। कांग्रेस ने इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से भी की है। सुरजेंवाला ही एक ऐसे प्रवक्ता है जो बीजेपी की आलोचना के माहिर है पर उतना ही नुकसान कांग्रेस का कराते है। उनका आरोप है कि आयोग बीजेपी का बंधक बनकर दोहरा मापदंड अपना रहा  है।

सुरजेंवाला ने चुनाव आयोग को अंधा तक डाला है। सुरजेंवाला ने टीवी पर आकर चुनाव आयोग को सीधे चुनौती दी है कि वह सुधर जाए। अपने वक्तव्य में वे प्रधान मंत्री की उंगली की भी चर्चा कर गये। अब देखना यह है कि चुनाव आयोग इसपर कोई कार्यवाही करता है या नही।

कांग्रेस के बयानों और बातो से यह स्पष्ट हो रहा है कि काँग्रेस अपनी हार को देखते हुए सारे आरोप चुनाव आयोग के सर मढ़ना चाहती है। इसी क्रम में अभी EVM पर भी शिकायते और आरोप भी लगाए जा सकते है। हार से क्षुब्ध पार्टियो के पास हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का एक चलन बन गया है।

वैसे चुनाव का रुख आज शाम 5 बजे से विभिन्न संस्थाओं और चैनलों द्वारा किये गये "एक्जिट पोल" से भी सामने आ जायेंगे।

साभार: इंडिया संवाद

#गुजरात चुनाव, #Gujarat Election  #modi #गुजरात #कांग्रेस #Congress 

Post a Comment

Previous Post Next Post