6 महीने पहले वह घर में नहा रही थी तब वसीम ने छिपकर युवती की अश्लील फोटो खींच ली थी। उसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसे बेचे जाने की तैयारी थी। इसके लिए उसे दस दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। शुक्रवार को उसे इलाहाबाद में बेचा जाना था लेकिन पुलिस ने समय रहते युवती को बिकने से बचा लिया।
पुराना हमीदा की रहने वाली युवती (19) 30 सिंतबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस युवती को खोजने में लगी थी। युवती का कुछ पता नहीं चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि युवती ने कहीं से परिजनों को फोन करके सूचना दी कि उसे बंधक बनाकर रखा गया है उसे बेचे जाने की तैयारी है। युवती की बताई जगह पर उसके परिजन हमीदा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र राणा के साथ पहुंचे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी उनके साथ खाताखेड़ी पहुंच गए। पुलिस की सूचना मिलने पर वहां रह रही सभी महिलाएं भाग निकलीं, जबकि पुलिस ने अशरफ, वसीम और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वसीम मेरठ के बबैल गांव का रहने वाला है। उसका भाई मतलूब और भाभी नाजरा पुराना हमीदा में लड़की के घर के सामने रहते हैं। वसीम और सहारनपुर खाताखेड़ी गांव का अशरफ लगभग ढाई साल पहले यमुनानगर आए थे। वसीम की बैग बेचने की दुकान है।
पुलिस ने बताया कि युवती ने कहीं से परिजनों को फोन करके सूचना दी कि उसे बंधक बनाकर रखा गया है उसे बेचे जाने की तैयारी है। युवती की बताई जगह पर उसके परिजन हमीदा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र राणा के साथ पहुंचे। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी उनके साथ खाताखेड़ी पहुंच गए। पुलिस की सूचना मिलने पर वहां रह रही सभी महिलाएं भाग निकलीं, जबकि पुलिस ने अशरफ, वसीम और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वसीम मेरठ के बबैल गांव का रहने वाला है। उसका भाई मतलूब और भाभी नाजरा पुराना हमीदा में लड़की के घर के सामने रहते हैं। वसीम और सहारनपुर खाताखेड़ी गांव का अशरफ लगभग ढाई साल पहले यमुनानगर आए थे। वसीम की बैग बेचने की दुकान है।
ब्लैकमेल कर रहा था
युवती ने आरोप लगाया है कि 6 महीने पहले वह घर में नहा रही थी तब वसीम ने छिपकर युवती की अश्लील फोटो खींच ली थी। उसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।युवती ने बताया कि एक दिन घर में वसीम ने अशरफ को भी बुला लिया और उसके साथ जबरदस्ती की। वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसने ब्लैकमेल करके युवती को घर से बुलाया और 30 सितंबर की रात उसे अशरफ के घर खाताखेड़ी छोड़कर आया। वहां उसे परिवार की महिलाओं के साथ रखा गया।
इस बीच, वे उसे कोर्ट में ले गए और लिखवाया कि पिता का निधन हो गया है, जिसके बाद वह मौसा-मौसी के पास रहती है और सहारनपुर में अपनी मर्जी से जा रही है। वकील के साथ उसे यमुनानगर के सिटी थाने में भेजा गया, इसी बीच उसने मौका देखकर घर वालों को सूचना दी।
इस बीच, वे उसे कोर्ट में ले गए और लिखवाया कि पिता का निधन हो गया है, जिसके बाद वह मौसा-मौसी के पास रहती है और सहारनपुर में अपनी मर्जी से जा रही है। वकील के साथ उसे यमुनानगर के सिटी थाने में भेजा गया, इसी बीच उसने मौका देखकर घर वालों को सूचना दी।
आप को यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया "व्हाट्सअप" और "फेसबुक" पर जरूर शेयर करके जानकारी दे !
★★★★★