क्या रविश पांडेय के बलात्कार आरोपी भाई ने शादी कर ली

कांग्रेसी व वामपंथी पक्षकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की से शादी की बात कह कैसे खुद को बचाया, SC के आर्डर में खुद पढ़िए!
पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडे ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की से शायद शादी कर ली है, जिसकी वजह से कल सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी टाल दी थी! SC ने बिहार सरकार को आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। रवीश के भाई के पक्ष में कांग्रेसी कपिल सिब्बल और विवेक तनखा सहित सात नामी और लाखों की फीस लेने वाले भारत के महंगे वकील खड़े थे!

साक्ष्य के रूप में मैं कल के सुप्रीम कोर्ट के आर्डर की कापी एटैचमेंट में दे रहा हूं। खुद देख और पढ़ लें, जिसमें सुप्रिम कोर्ट लिख रहा है कि 'उसे सूचना दी गयी है कि आरोप लगाने वाली ने पेटिशनर से शादी कर ली है।'

अब पेटिशनर में ब्रजेश पांडे का नाम लिखा है तो मतलब यही हुआ कि उसने उस लड़की से शादी की है! यदि कोर्ट यह लिखाता कि 'वन आफ द एक्यूज्ड' तो फिर एक अन्य अभियुक्त निखिल द्वारा उस लड़की से शादी की बात कही जा सकती है, जिसका आधार ले पटना हाईकोर्ट से कंडीशनर बेल लेने में निखिल सफल हुआ था! लेकिन SC ने पेटिशनर लिखा है, और इस मामले में पेटिशनर ब्रजेश पांडे और उसकी ओर से पेश उसका काउंसिल है!

अब यह गुत्थी तो आगे जाकर ही सुलझेगी कि आखिर कानून का मजाक उड़ाया गया है या उसमें मौजूद कमियों का फायदा उठाया गया है?




#Raveesh_Congress_Nexus_Exposed
धन्यवाद! 
#SandeepDeo

Post a Comment

Previous Post Next Post