मैंने टीवी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का सूखे पर बयान देखा ...
एक उपमुख्यमंत्री इतना बेशर्म, बेगैरत, और समवेदनहीन कैसे हो सकता है ?
कुछ दिन पहले एबीपी न्यूज़ पर महाराष्ट्र के लोगो की पानी की बेबसी देखी थी , लोग ट्रेन के शौचालय में से पानी भर रहे थे ..
और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री जिसके पास पानी पुरवठा और सिंचाई विभाग भी है वो कह रहा है "जब पानी नही है तो क्या मै मूतकर नदी में पानी भर दूँ ?" सिर्फ इतने से ही ये बेशर्म नही रुका क्योकि सभा में सब दोगले नीच कांग्रेसी बैठे थे खूब ताली बजाकर हस रहे थे ...
वो भूल गया की सभा में कई महिलाये भी बैठी है हलांकि ये कांग्रेसी महिलाये थी जिनको यदि न छेडो तो ये बुरा मान जाती है ..
उसने कहा " कि लोग बिजली मांगते है .. अरे मै तुम लोगो को मनोरंजन के मौके देता हूँ .. खूब बच्चे पैदा करो, अरे जब रात में बिजली नही रहेगी तो तुम्हारे पास कौन सा करने को काम होगा ? बिस्तर पर जाओ और बच्चे पैदा करो"
मित्रो, मै महाराष्ट्र की जनता से अपील करता हूँ कि ये कांग्रेसी जब वोट मांगने आपके घर आये तब आप इनको पटककर इनके मुंह में मूत दो .. और इतना मुतो की ये दोगले अरब सागर में बह जाये