ईसाई मिशनरियो का धर्मान्तरण का गन्दा खेल [Christian Church]

देशभर में चर्च और ईसाई मिशनरियो का धर्मान्तरण का गन्दा खेल 



जिस साईं मंदिर की असलियत मैंने अभी आपके सामने रखी, उसी साईं मंदिर के पीछे वाली गली में ये चर्च है, असल में ये चर्च काफी समय से यहाँ है पर है पर अभी 3-4 महीने पहले ही यहाँ का कायकल्प किया गया है और चूँकि ये क्षेत्र अम्बाला शहर का प्रवेश द्वार है इसलिए यहाँ पर कुछ समय से ईसाईयों और मुसलमानों की गतिविधियाँ बड़ी तेजी से बढ़ी है,

जंडली गाँव अब नगर पालिका के अंतर्गत आ चूका है और यहाँ की 90% आबादी हिन्दू और 10% सिक्ख जाट है, अधिकतर आबादी पंजाबी है, और वैसे ये बात मैं कहना नहीं चाहता पर दिल का दर्द बाहर आ ही जाता है, यहाँ के अधिकतर पंजाबी केवल नाम के हिन्दू है और अपने धर्म के लिए इनके दिल में कोई सम्मान नहीं है, केवल मौज मस्ती, शराब नशा ही आज कल यहाँ की यही संस्कृति बनती जा रही है,

अब इन्ही लोगों की नाक के निचे ये मिशनरी धर्मान्तरण का गन्दा खेल खेल रहे है, जब मैंने चर्च में प्रवेश किया तो मुझे वहां दो युवक मिले और मैंने उनसे बाते करके उनके इरादों को जानने की कोशिश की पर कुछ ही समय बाद वहां कुछ युवको के आने के कारण मैंने आक्रमकता त्याग कर शांति से उनका स्टिंग किया, बाकी अब आप विडियो देखिये और जाने इनके षड्यंत्रों के बारे में…



Previous Post Next Post