नरेंद्र मोदी के समर्थन में भारतीयों ने अमेरिका में प्रदर्शन किया। दरअसल, वार्टन इंडिया इकनॉमिक फोरम को संबोधित करने के लिए मोदी को भेजा गया आमंत्रण वापस लेने से उठे विवाद के बाद पेनसिलवेनिया में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में करीब 200 भारतीय अमेरिकीयों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने 'वी वॉन्ट मोदी' के नारे लगाए। भारत के आर्थिक विकास के मुद्दे पर एक दिन के सम्मेलन का आयोजन यहां पर किया गया था। यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया के तीन प्रोफेसरों ने डब्ल्यूआईआईएफ की ओर से मोदी के आमंत्रण को वापस लेने के विरोध किया है। इंडियन अमेरिकन इंटेलेक्चुअल फोरम के नारायण कटारिया ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूआईआईएफ ने भाषण की स्वतंत्रता पर हमला किया है और इसे भारतीय राजनीतिक प्रक्रिया में अनुचित हस्तक्षेप करार दिया है।