मैँ हिन्दू हूँ |
न मैँ दलित हूँ, न मैँ सवर्ण हूँ,
न मैँ काला हूँ, न गौरवर्ण हूँ,
न तो यादव हूँ, न ही बनिया,
न ही जाट हूँ, न ही अमीर का पलंग और न ही गरीब की खाट हूँ,
मैँ ना तो लोधी, ना ठाकुर, न तो पंडित, ना ही चमार|
मैँ तो भारतीय हूँ जिसकी महिमा अपरम्पार
आओँ जाति वर्ण का भेद मिटा देँ
हर सनातनी को गले लगा लेँ
इस राजनीति से अपने राष्ट्रधर्म को बचा लेँ
हम क्या हैँ एक बार फिर दुनिया को दिखा देँ |
मैँ ही सिख हू मैँ ही हिन्दू हूँ
मेरा धर्म है शुद्ध सनातन
मैँ ही जैन हूँ मैँ ही बोद्ध हूँ
मैँ ही विश्वगुरु भारत का केन्द्र बिन्दू हूँ
मैँ हिन्दू हूँ