अमेरिका में एक के बाद एक भारतीय मूल की प्रतिभाएं अपना परचम लहरा रही हैं। हाल ही में कैलिफोर्निया में भारतीय मूल की छात्रा एशा खरे ने एक ऐसा सुपरफास्ट चार्जर बनाया है, जिसकी मदद से मोबाइल फोन की बैटरी महज 20 सेकेंड में चार्ज हो जाएगी। अब भारतीय मूल के 12 वर्षीय अमेरिकी सात्विक कार्णिक ने प्रतिष्ठित नेशनल ज्योग्राफिक बी प्रतियोगिता जीत ली है।
कार्णिक ने सभी पांच प्रश्नों के सही जवाब दिए। प्रतियोगिता में 13 वर्षीय कोनराड ओबरहौस दूसरे स्थान पर रहा। कार्णिक के माता-पिता कर्नाटक से सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के रूप में अमेरिका आए थे। वे यहां बोस्टन के नॉरफॉक में रहते हैं। सात्विक किंग फिलिप रीजनल मिडिल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। इस बार प्रतियोगिता में भारतीय मूल के लोगों का ही बोलबाला रहा। बुधवार को वाशिंगटन में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल में भाग लेने वाले 10 लोगों में से आठ भारतीय मूल के थे। ये 40 लाख प्रतिभागियों में से चुनकर आए थे।
कार्णिक के अलावा 11 वर्षीय संजीव उप्पालुरी को तीसरा स्थान मिला। वह अटलांटा के उपनगरीय क्षेत्र रॉसवेल में फुल्टन सनसाइन एकेडमी में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। इनाम के रूप में कार्णिक को 25000 डॉलर [करीब 13 लाख रुपये] की कॉलेज स्कॉलरशिप और नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी की आजीवन सदस्यता भी मिलेगी।
ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है जब कार्णिक परिवार में से किसी ने नेशनल ज्योग्राफिक बी प्रतियोगिता में शीर्ष 10 में जगह बनाई है। सात्विक के भाई कार्तिक ने 2011 में पांचवां और 2012 में छठा स्थान प्राप्त किया था।
जय भारत
वन्देमातरम